Ind vs SL: Srilanka team data analyst tested positive, Dark clouds loom over series | वनइंडिया हिंदी

2021-07-09 70

Sri Lanka’s Data Analyst GT Niroshan has tested positive for COVID-19 ahead of their home white-ball series against India. It’s the second case of COVID-19 in the Sri Lankan camp, after batting coach Grant Flower had tested positive. The team had arrived from England, where they had played three ODIs and three T20Is. Recently, seven members of the English camp including three players had tested positive for COVID-19 ahead of their series against Pakistan.

|शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है, जहां टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, पहले कई बार रद्द हो चुकी सीरीज को आखिरकार भारतीय टीम के बी खिलाड़ियों से कराने के लिए भी श्रीलंकन बोर्ड तैयार हो गई थी, लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिससे दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, इंग्लैंड से लौटी टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अब खबर आ रही है की टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

#IndvsSL #Covid-19 #SLTeam